Reported by: नसीम अहमद | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
सहानपुर के करीब जेसीबी मशीन ने एक ठेले चालक को मारी टक्कर ठेला चालक हुआ गंभीर रूप से घायल। आज आज सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास सहानपुर के करीब पेट्रोल पंप पर नजीबाबाद की ओर से मजदूरी करने के लिए जा रहे सहानपुर निवासी एक रेडी चालक को तेज गति से ही नजीबाबाद की ओर से आ रही जेसीबी मशीन ने पेट्रोल पंप के समीप जोरदार टक्कर मार दी।जिससे लगभग ठेला चालक करीब 10 से 15 मीटर दूर जागर गिरा जिससे उसकी काफी गंभीर चोटें आई है एक्सीडेंट होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए वह रेडी चालक शाहिद जो साहनपुर निवासी है उसको उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया क्रेन चालक क्रेन को लेकर फरार हो गया
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpresshttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL




