Bijnor Express

कल्हेड़ी के ग्राम प्रधान व अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना होने से अधिवक्ताओं में रोष। पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप।

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट के बाद भी नजीबाबाद पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान समेत सभी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किये जाने को लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है। दिनांक 20-12-2023 को नजीबाबाद बार एसोसिएशन नजीबाबाद की एक आवश्यक सभा धीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता व जितेन्द्र राजपूत के संचालन में पूजा बार हाल में सम्पन्न हुई जिसमें बार एसोसिएशन नजीबाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता इखलास अहमद द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर विचार हुआ तथा उनके प्रार्थना पत्र पर सर्व सम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किया गया।

नजीबाबाद बार एसोसिएशन नजीबाबाद प्रभारी निरीक्षक थाना नजीबाबाद के कार्यों के विरूद्ध उनकी भर्त्सना करती है तथा उच्च अधिकारियों से उनके स्थानान्तरण की मांग करती है। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य के भतीजों व पुत्र के ग्रिवियस चोटे होने के बावजूद भी थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा उनके द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट पर मुलजिमों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी है जबकि न्यायालय सी० जेठेएम० बिजनौर द्वारा धारा 307,326,325,324,504,506,147,148 आई०पी०सी० में मु0अ0सं0- 766/2023 में आदेशित हुआ तब थाना नजीबाबाद द्वारा उनकी रिपोर्ट लिखी गई लेकिन रिपोर्ट लिखी जाने के उपरांत भी मुलजिमान के विरूद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

नजीबाबाद बार एसोसिएशन ने यह भी प्रस्ताव पारित किया कि उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी जायेगी कि मुलजिमान गांव में कहते फिर रहे हैं कि हमारे थाने में पैसे जा चुके हैं हमारे विरुद्ध जो न्यायालय द्वारा वाद पंजीकृत कराया गया है उसकी कुछ धारायें समाप्त हो जायेंगी और हमारे कुछ नाम भी निकल जायेंगे तथा मुलजिमान जाकिर प्रधान आदि हाथ में तलवार व अवैध बन्दूक लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं कि या तो फैसला कर लो अन्यथा तुम्हें जान से मार देंगे।

नजीबाबाद बार एसोसिएशन नजीबाबाद के अधिवक्ताओं में थाना नजीबाबाद द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण तथा मुलजिमान द्वारा हमारे अधिवक्ता इखलास अहमद को बार बार जान से मारने की धमकी दिये जाने से अत्यंत रोष है और बार एसोसिएशन सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित करती है कि जब तक मुलजिमान के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होगी मुलजिमान जब तक जेल नहीं जायेंगे तब तक अधिवक्तागण पूर्णतः न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।बार संघ में अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता व महासचिव जितेन्द्र कुमार राजपूत एडवोकेट के संचालन में आयोजित बैठक में फहीम एडवोकेट, संजय त्यागी, राजेंद्र, बिजौरी, शमीम अहमद, महबूब अहमद, अमरीश सिंह, कामेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!