Reported by: इसरार अहमद | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
आशु हत्या कांड के दो आरोपी गिरफतार चार आरोपी लड़के भी है फरार
यूपी में बाबा के बुलडोजर का खौफ जारी बुलडोजर को घर के सामने देखते ही बड़े से बड़े मुजरिम कर देते है सरेंडर ।
बिजनौर मे आशु हत्या कांड के दो हत्यारोपियों शेखर को पुलिस ने चोबिस घंटो के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। जबकी फरार अन्य लड़को की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने अपनी टीमे लगा दी है। जल्द ही वो भी पुलिस की गिरफ्त मे होंगे बता दे की बुधवार की शाम बिजनौर मे नगीना रोड पर आईटीआई के सामने लड़को के दो गुटों मे झगड़ा हो गया था जिसमे लड़को ने आशु अहलावत के सिर मे गोली मार दी थी जिसके कारण आशु की मोके पर ही मौत हो गई थी।
दरअसल ये झगड़ा कबड्डी की टीम मे चयन होने को लेकर हुआ था जी हा मंडावर के गांव अंगाखेड़ी का रहने वाला रिगांशु उर्फ़ हैप्पी पुत्र नरेंद्र जो की मरने वाले लड़के आशु का दोस्त है। हैप्पी और बिजनौर के गांव आदमपुर निवासी आलोक राठी पुत्र लोकेन्द्र के बीच कबड्डी मे चयन होने को लेकर विवाद चल रहा था
इसी विवाद के चलते आशु अहलावत और हैप्पी के साथ आईटीआई के सामने नगीना रोड पर आलोक राठी, बबले , आदित्य, कृष, प्रयांशु, दीपांशु, मारपीट करने लगे जिसमे अचानक आशु के सिर मे आलोक ने गोली मार दी जिसके कारण आशु की मोके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकी हैप्पी को पीट पीट कर खून से लहूलुहान कर दिया और मोके से भाग गए जिसके बाद पुलिस मोके पर पहुंची और मृतक आशु के शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया जबकी घायल हैप्पी को अस्पताल मे भर्ती करवाया।
मरने वाले लड़के के पिता नीरज की तहरीर पर पुलिस ने आलोक राठी, बबले , आदित्य, कृष, प्रयांशु, दीपांशु, आदि लड़को के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी के लिए स्वाट सर्विलांस व बिजनौर पुलिस लग गई थी जिसमे पुलिस ने 24 घंटो के अंदर मुख्य आरोपी आलोक राठी पुत्र लोकन्द्र निवासी आदमपुर और दीपांशु पुत्र रूपचंद्र निवासी गांव आदमपुर को गिरफ्तार कर लिया और घटना मे इस्तेमाल किए गए 2 तमंचे 315 बोर के व चार जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए जबकी बाकी लड़को की गिरफ्तारी के लिए टिमे लगी हुई है। जिनको पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL