Bijnor Express

नहटौर में किसानों ने गन्ने की होली जलाई। भाकियू टिकैत गुट ने गन्ने का रेट बढ़ाने सहित कई समस्याओं के निस्तारण की मांग की

Reported by: मौहम्मद फैज़ान | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

नहटौर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत ब्लॉक परिसर में आयोजित की गई।साथ ही किसानों ने गन्ने का मूल्य निर्धारित न होने से क्षुब्ध होकर हल्दौर चौराहे पर गन्ने की होली जलाकर हंगामा करते हुए जमकर नारेबाज़ी की और अपनी समस्याओं को लेकर उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार को ज्ञापन दिया गया।

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ब्लॉक परिसर में एकत्रित हुए साथ ही मासिक पंचायत आयोजित की।पंचायत को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में गन्ने का सीजन चल रहा है।लेकिन अभी तक सरकार ने गन्ने का मूल्य घोषित नही किया गया है।जल्द से जल्द गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाए।

वक्ताओं का आरोप था कि ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह गंदगी के अंबार लगे हुए है।जिससे ग्रामीणों का काफी परेशानी हो रही है।गांव में साफ सफाई कराई जाए।क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशु किसानों की फसलों का नुकसान कर रहे है साथ ही कई किसान इनके हमले से घायल भी हो गए है।

आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए,उनका आरोप था कि पुलिस चेकिंग के नाम पर किसानों को परेशान कर रही है।चेकिंग के नाम पर किसानों को परेशान न किया जाए,गांव की लिंक रोडो की मरम्मत कराई जाए,बिजली बिलों पर चल रही छूट को मार्च तक किया जाए, सहकारी समितियों पर किसानों को खाद के साथ अन्य दवाई दी जा रही हैं दवाई जबरन न दी जाए सहित अन्य स्मायसाओं के निस्तारण की मांग की गई।

इसी सापेक्ष में सरकार द्वारा गन्ने का रेट घोषित न होने से क्षुब्ध होकर किसान यूनियन के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए बलॉक परिसर से हल्दौर चौराहे पर पहुंचे तथा समस्याओं का समाधान के लिए उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर हंगामा करते हुए गन्ने की होली जलाई

इस मौके पर राजेंद्र सिंह,संजीव कुमार, लोकेंद्र डोडवाल,दिलशाद अहमद,पुनित तुषियर,रोहित राणा,कुलदीप कुमार,पदम सिंह,मौ यासिर, धीरेंद्र सिंह, इताअत हुसैन,विक्रम सिंह,विजयपाल सिंह,भूपेंद्र सिंह, विरेंद्र राठी,नरेंद्र राठी,विजयपाल, विकुल कुमार, अरुण चौधरी,इकबाल हुसैन,मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!