Bijnor Express

बिजनौर में भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने घेरा सदर तहसील।

Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के किसानों ने ब्लॉक अध्यक्ष अंकित कुमार निर्वाल के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों के साथ ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर सदर तहसील में घुस गए और वहीं पर धरने पर बैठ गए।

तहसील अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि आज मात्र मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है अगर आवश्यकता पड़ी तो कल तहसील प्रांगण में महापंचायत की जाएगी और पूरी तहसील के कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसानों को लेकर सदर तहसील बिजनौर में पहुंचेंगे

यदि आज समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो कल दिनांक 8 दिसंबर को पूरी तहसील के कार्यकर्ताओं को ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल तथा ब्लॉक हल्दौर के किसान सदर तहसील पर पहुंचेंगे और कल आंदोलन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष नितिन कुमार सिरोही करेंगे

उसके बाद भी यदि भ्रष्टाचार में लिफ्ट तहसीलदार बिजनौर अपने रवैया को नहीं सुधारते हैं तो कल दिनांक 8 दिसंबर को बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी पूरे जिले के कार्यकर्ताओं को आवश्यकता पड़ी तो बिजनौर सदर तहसील में बुलाया जाएगा

बिजनौर सदर तहसील में किसी भी किसान की विरासत हो अथवा खरे खतौनी में नाम गलत सही करने का मामला हो हिस्सा फाड़ का मामला हो अथवा दाखिल खारिज मैं बड़ा भ्रष्टाचारी व्याप्त है किसानों के काम तब तक नहीं किए जाते जब तक की सुविधा शुल्क न मिल जाए आय जाति प्रमाण पत्र के लिए भी यही हाल है गन्ने की पत्ती जलने के नाम पर किसानों पर मुकदमे कराए जाएंगे।

मालन नदी में केमिकल युक्त पानी डालकर गंदा करने के लिए पूंजीपतियों को खुला छोड़ जाएगा खनन के नाम पर किस को परेशान किया जाएगा तथा शहर में माफियाओं को मिट्टी लाने के लिए सड़के तोड़ने के लिए खुलेआम छोड़ा जाएगा यह सब बर्दाश्त नहीं होगा अब तहसीलदार बिजनौर पूरी तरह से भ्रष्टाचार के आकंट में डूबे हुए हैं

जिला महासचिव नितेंद्र प्रधान तथा प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल कुमार ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि आज केवल एक ब्लॉक के कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम है अगर आवश्यकता पड़ी तो पूरे जिले के कार्यकर्ता बिजनौर पहुंचने का काम करेंगे लेकिन किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!