Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार बिजनौर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जेल अस्पताल, भोजनालय ग्रह, कैंटीन आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा दिर्नेश दिए।
आपको बता दे कि डीएम अंकित कुमार अग्रवाल व एसपी नीरज कुमार जादौन ने गुरुवार को कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल अधीक्षक अदिति श्रीवास्तव साथ मे रही डीएम व एसपी ने बैरकों की सघन तलाशी ली। इस दौरान कोई आपत्ति जनकवस्तु नहीं मिली। दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान भोजनालय में बंदियो को मिलने वाले भोजन को चेक किया।
निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली और सब कुछ सामान्य मिला। उन्होंने जेल प्रशासन को सर्दी के चलते बंदियों को ध्यान रखने के निर्देश दिए। दोनो अधिकारियों ने कई बंदियों से वार्ता भी की। बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक डा. अदिति श्रीवास्तव, जेलर रवींद्रनाथ आदि मौजूद रहे।