Reported by: विकास आर्य। Edited by : Bijnor Express। न्यूज डेस्क, बिजनौर
जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद में पौराणिक कार्तिक गंगा स्नान मेला श्रद्धालुओं के पहुँचने से अध्यात्म और आस्था के संगम से भर गया। मेले में पहुँचे हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा की निर्मल धार में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना का कार्य सोमवार की आधी रात से शुरू कर दिया था।
इस दौरान शांत रहने वाला गंगा का तट भक्तजनों के जयकारों से गूंज रहा था। वही मेले में महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीदारी की जबकि पुलिस सुरक्षा की जिमेदारी को निभाते हुए लगातार गस्त कर रही थी।नांगल सोती के गंगा घाट पर रेतीले पठार पर लगने वाले कार्तिक गंगा स्नान मेले में श्रद्धालु सोमवार की रात से ही बड़ी संख्या में पहुँचने शुरू हो गए थे।
नांगल क्षेत्र के जालपुर, सैदपुरी, सराय आलम, हरचन्दपुर, मायापुरी, जीतपुर, शहजादपुर, चमरौला, सहित नजीबाबाद तहसील के सैकड़ों गांवों के लोग अपने भैसा बुग्गी और टैक्टर ट्राली से जहाँ गंगा के पावन तट पर पहुँच रहे थे वही बड़ी संख्या में लोग पैदल ही गंगा घाट पहुँचकर मेले में सामिल हो रहे थे। जिसके बाद मेले में पहुँचे श्रद्धालुओं ने रविवार की आधी रात से ही गंगा की धार में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना और दीपदान का धार्मिक कार्य शुरू कर दिया था।
यह सिलसिला सोमवार शाम तक लगातार जारी है। वही मेले में खेल खिलौनों, बिसातखाने और चाट पकौड़ी की दुकाने सजी थी। जिन पर महिलाये और बच्चे जमकर खरीदारी कर रहे थे। मेले में किसान यूनियन ,स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग ,पंचायत विभाग व सन्त शिरोमणि रविदास, रिटायर्ड फ़ौजी आदि के कैम्प मेले की शोभा बढ़ा रहे थे।
मेले में भीड़ को देखकर पुलिस और मेला कमेटी के सदस्य लगातार गस्त कर अपनी जिमेदारी का निर्वाहन कर रहे थे। मेले मे पहुंचे नजीबाबाद सीओ गजेंद्रपाल सिंह ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था के साथ गंगा स्नान और नौका विहार का खूब आंनद लिया। इसके साथ हीं ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह, थाना प्रभारी अशोक कुमार ने भी मेले की व्यवस्था पर अपनी नजर बनाए रखी।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL