जनपद बिजनौर में पुलिस अधीक्षक, नीरज कुमार जादौन द्वारा आगामी गंगा स्नान मेले के दृष्टिगत थाना मण्डावर क्षेत्रान्तर्गत बालावाली में मेले की सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान थानाध्यक्ष मण्डावर मौजूद रहें ।
पुलिस कप्तान द्ववारा श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित व आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु प्रभारी यातायत को निर्देशित किया गया। साथ ही मेले में गंगा नदी के किनारे बनाये जाने वाले घाटों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था हो ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में समस्या ना हो और किसी भी समय स्नान कर सके। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये तथा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध तत्परता से त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाये।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।