Bijnor Express

फ़रिश्ता बनकर पहूंची बिजनौर पुलिस सूझबूझ से बचाई 40 लोगों की जान जमकर हो रही हैं सराहना

▪️बस चालक की गलती के चलते हो सकता था नुकसान, पुलिस ने फरिश्ते बन बचाई लोगों की जान!

बिजनौर के भागुवाला में कोटावाली नदी के रपटे तेज़ बहाव में फँसी रोडवेज बस के 40 यात्री को बिजनौर पुलिस व राहत बचाव टीम ने जेसीबी, पोकलेन मशीन द्वारा रेस्क्यू कर बचा लिया बस के चालक की गलती की वजह से 40 जिंदगियां खतरे में पड़ गई

लेकिन वही मंडावली थाना पुलिस की बहादुरी वह दरिया दिली ने हिम्मत दिखाई और पोकलेन की मदद से सारी जिंदगी यों को बचा लिया गया बस को भी सुरक्षित निकाल लिया लगातार पहाड़ों पर वर्षा होने के कारण कोटा वाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया

वही उत्तर प्रदेश रोडवेज के चालक ने बस बस को पुल के नीचे बने रपटे पर उतार दी देखते देखते पानी बढ़ता चला गया और बीच में जाकर बस डगमगा गई आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई पुलिस पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को पोकलेन द्वारा सकुशल बचा लिया गया

यह उत्तर प्रदेश पुलिस का इनामी कारनामा ऐसे उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को इनाम देकर सम्मानित करना चाहिए जहां एक तरफ बुरे काम करने वालों को बुरा कहा जाता है अच्छा काम करने वालों को भी सम्मानित करना चाहिए

उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान ना होते तो शायद बस में सफर कर रहे यात्री जोखन में पड़ जाते लेकिन ऊपरवाला उम्र लगाएं उन पुलिसकर्मियों की जिन्होंने जुखाम उठाकर 40 यात्रियों को बचाने का काम किया

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!