Bijnor Express

बिजनौर में चोरो के हौसले बुलंद। खम्बो को तोड़कर तार किए चोरी। 23 गांव में रात से अंधेरा छाया परीक्षार्थी परेशान

न्यूज डेस्क, बिजनौर| Edited by : बिजनौर एक्सप्रेस | Reported by: इसरार अहमद | धामपुर | Updated 20 Feb 2023

◾️नूरपूर में खम्बो को तोड़कर 36000 हजार वोल्टेज की लाइन से तार किए चोरी।

◾️बिजली विभाग में मचा हड़कंप

बिजनौर के थाना नूरपुर के अंतर्गत आने वाले धामपुर रोड पर स्थित ग्राम उमरी बिजली घर का जहां पर बीती रात चोरों ने बड़े पोल से पोल के बीच के4 खंभों की 36000 हजार वोल्टेज के तारों को चोरी करने सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम में हड़कंप मच गया आनन फानन कर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग कर चोरी हुए कुछ तार को बचा लिया लेकिन चोर भागने में कामयाब हो गए ।

आपको बता दें पूरा मामला है भवानीपुर तरकोला ओर चकरपुर के जंगलो के बीच से होकर ताजपुर बिजली घर से उमरी बिजली घर पर लाइन आ रही है बीती रात गए चोरों ने बड़े पोल से बड़े पोल के बीच 4 खंभों के तार को काट कर ले गए इसकी भनक बिजली घर के कर्मचारियों को लगी जिसको सुनते ही वह जंगलों की तरफ भागे और गांव वालों की मदद से कुछ तार बचाने में कामयाब हो गए लेकिन चोर इतने शातिर थे कि वह बिजली विभाग को ओर ग्राम वासियों को चकमा देकर भाग निकले और बिजली विभाग को लाखों का चूना लगा गये।

इन चोरों की यह करतूत इस जंगल में इससे पहले भी देखने को मिली है इससे पहले भी साथ खंभों की लाइन और खंभों को तोड़ दिया गया जिससे बिजली विभाग को काफी नुकसान हुआ था इसी प्रकार आज भी 4 खंभों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है और उसके तार को निकाल कर ले गए कुछ लोगों का कहना है कि इसमें बिजली विभाग के कर्मचारियों का हाथ भी होगा क्योंकि साधारण आदमी को यह नहीं पता होता कि इसमें लाइट किधर से आ रही है और किधर को जा रही है

क्योंकि तार काटने वाला उसी तार को अपना टारगेट बनाता है जिसका उसको पक्का पता होता है कि इसमें लाइट नहीं है क्योंकि बार-बार इन्हीं जगह से तार कटना शक के दायरे में आता है उमरी बिजली घर से जुड़ने वाले लगभग 23 गांव में रात से अंधेरा छाया हुआ है उधर बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है अब देखना यह है कि बिजली विभाग कब तक इन 23 गांव को लाइट मुहैया कर पाता है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता इसरार अहमद धामपुर
वाइट ग्रामीण

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!