▪️बिजनौर में लगेगा बेल्जियम की कंपनी का 250 करोड का प्रोसेसिंग प्लांट
बिजनौर के सिद्धि रॉयल केसल हाल में इन्वेस्टमेंट सिस्टम के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंडला आयुक्त मुरादाबाद मंडल आज्जनेय कुमार सिंह ने इन्वेस्टमेंट सिस्टम के तहत उद्योगों को प्रोत्साहन और बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया
मां सरस्वती की वंदना के साथ इन्वेस्टमेंट सिस्टम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिजनौर, मुजफ्फरनगर, नोएडा दिल्ली, मेरठ, सहित अन्य कई उद्योगपतियों ने कार्यक्रम में शिरकत की है और इन्वेस्टमेंट के तहत लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलने की उम्मीद जाग गई है उद्यमियों ने 6 हजार करोड़ रुपए का निवेश का रजिस्ट्रेशन कराया गया है
डीएम उमेश मिश्रा ने बताया बिजनौर में पूंजी निवेश के लिए एक हजार करोड के लक्ष्य सापेक्ष हुआ 6 हजार करोड निवेश, जिसमें बेल्जियम की एग्रीस्टोमासा स्टेफनी डामाॅर्टियर द्वारा 250 करोड रूपये का एक प्रोसेसिंग प्लांट भी शामिल,अभी तो यह शुरूआत है, जिसका अंजाम बहुत ही सुखद और प्रेरणादायक सिद्व होगा।
इन्वेस्टर सम्मिट के कार्यक्रम के समापन के बाद माननीय मंडल आयुक्त मुरादाबाद मंडल श्री आंज्जनेय कुमार सिंह पत्रकार बंधुओं से वार्ता की। मंडल कार्यक्रम में बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा और एसपी दिनेश सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता आक़िफ़ अंसारी बिजनौर
© Bijnor Express