Bijnor Express

बिजनौर के स्योहरा में पीएम आवास योजना में जमकर लूट खसोट, पात्रों ने लगाया डूडा के जेई पर आरोप

▪️स्योहारा में पीएम आवास योजना में गरीबों से जमकर लूट खसोट। गरीबो के आशियाने के नाम पर अवैध वसूली का जेई पर आरोप।

Bijnor:- पीएम मोदी की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना जिसके अंतर्गत उनकी मुहिम थी कि देश के हर बेघर को पक्की छत मिले और उसके परिवार को सहारा लेकिन इसी खास योजना के शुरू होते ही गरीबो के हक़ पर डाका डालने के लिए नेता_सरकारी कर्मचारी रूपी दलालों का भी बोलबाला शुरू हो गया था जिसके तहत कहीं अपात्रों को ये सुविधा उपलब्ध करा दी गयी तो कहीं पात्रों से पैसे हज़म करने का सिलसिला शुरू हो गया, और आज कई बरस बीत जाने के बाद भी गरीबो के आशियाने के नाम पर अवैध उगाही निरंतर जारी है,

बात करें ताज़े मामले की तो क्षेत्र में तैनात डूडा विभाग के नए जेई ने ज्वाइन करते ही गरीबो का शोषण शुरू कर दिया है जिसके बारे में बताते हुए पीड़ित ज़ीनत पत्नी मोहम्मद ज़ाकिर निवासी हयात नगर, शमा पत्नी इंतज़ार मोहल्ला हयात नगर, कविता पत्नी प्रेम चंद निवासी मिलकियांन, रईस अहमद पुत्र अब्दुल रशीद मोहल्ला मालियान ने तैनात नए जेई मोहित पर आरोप लगाते हुए बताया कि क़िस्त आवंटित कराने के नाम पर तो कभी जिओ टेक कराने के नाम पर जेई मोहित लगातार उनसे रकम ऐंठ रहा है पैसे न देने पर किस्ते रुकवाने और अन्य धमकियां पीड़ितों को दी जाती हैं,

जेई मोहित की हठधर्मिता का आलम ये है कि तमाम शिकायतों के बावजूद भी अधिकारी उसकी शिकायतों पर संज्ञान नही ले रहे हैं, बताया ये भी गया है कि सत्ताधारी नेताओ का सरक्षण जेई को हासिल है जिनके बलबूते पर जेई अवेध उगाही की हिम्मत कर रहा है और अपनी काली कमाई का एक बड़ा हिस्सा उक्त नेताओ को भी दे रहा है जिस कारण नेता भी उसे बचाने की जुगत में रहते हैं, पीड़ितों द्वारा जेई की शिकायत पीओ औऱ इओ से की गई है जिसके बाद अधिकारियों ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं।

स्योहारा में पीएम आवास योजना में गरीबों से जमकर लूट खसोट। गरीबो के आशियाने के नाम पर अवैध वसूली का जेई पर आरोप।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता इसरार अहमद धामपुर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!