▪️गांधी कुष्ठ रोग आश्रम बिजनौर में वर्क संस्था ने दिया सर्दियों का नायाब तोहफा
▪️मदद ग्रुप ने नजीबाबाद में मोहल्ला मजीद गंज में और स्टेशन पर लिहाफ का वितरण किया
बिजनौर में भीषण ठंड के चलते सामाजिक संस्था वर्क (वर्ल्ड ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ रिलिजियंस एन्ड नॉलेज) द्वारा गांधी कुष्ठ रोग आश्रम , निकट रेलवे स्टेशन, बिजनौर में रोगियों को करूणा पूर्वक विभिन्न प्रकार के कपड़े उपहार स्वरूप दिये गये
समाज में कुष्ठ रोग को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां हैं जबकि कुष्ठ रोग केवल छूने से नहीं फैलता । हमें कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए बल्कि उनके साथ हमदर्दी रखनी चाहिए । वर्क संस्था धरातल पर पूरे विश्व में वसुधैव कुटुंबकम – पूरी दुनिया एक परिवार सिद्धांत के साथ सक्रिय है ।
वर्क संस्था ना ही जनता से और ना ही सरकार से कोई आर्थिक रूप से मदद लेती है । सारे कार्यक्रम सदस्यों द्वारा ही आयोजित किए जाते हैं । सदस्यों को वर्कर कहकर संबोधित किया जाता है । प्रेस को जानकारी देते हुए फाहद अली ने बताया कि जब हमारे भीतर करूणा होगी तो सतयुग आगमन में विलंब नहीं होगा जिससे भारत शीघ्र ही विश्व गुरू बनेगा और अखंड भारत का निर्माण होगा लगभग 5000 वर्ष पूर्व भरत खंड में ही 35 देश हुआ करते थे जबकि आदिकाल में तो पूरा विश्व ही भारत कहलाता था । हमारा यह सपना है कि दोबारा से पूरा विश्व एक अखंड भारत बने जो केवल करूणा और प्रेम से ही संभव है , घृणा और अहंकार से नहीं
पदाधिकारी जी ने बताया कि वर्क संस्था पिछले 35 वर्षों से निस्वार्थ भाव से पूरे विश्व में इन पांच सिद्धांतों शांति , एकता , सेवा , ज्ञान , सहयोग के साथ विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यों में प्रगतिशील है और भविष्य में भी रहेगी । सभी ने इस करूणा कार्य के लिए वर्क संस्था के सदस्यों , मौ शौकीन, मो अज़ीम, शुऐब अनवर, फुरकंद अली ,फाहद अली को दुआएं और आशीर्वाद से नवाज़ा
तो वहीं मदद ग्रुप ने नजीबाबाद में मोहल्ला मजीद गंज में और स्टेशन पर लिहाफ का वितरण किया मदद ग्रुप के फाउंडर मेंबर बहार आलम और आमिर सोहेल ने वितरण किया गया
ग्रुप की ओर से लगभाग 50 लिहाफो वितरण किया गया ग्रुप ने लिहाफो का वितरण गरीब बेशरा मजदूर विधवा औरतो आदि को किया मदद ग्रुप के फाउंडर बहार आलम का कहना है कि नए साल का सेलिब्रेशन इससे बेहतर क्या होगा जो मजा किसी की मदद करने में है वह किसी और चीज में नहीं दिल को बहुत सुकून मिलता है
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं…👇
©Bijnor express