न्यूज डेस्क, बिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़। Reported by: साकिब ज़ैदी | Updated 03 Nov 2022
जनपद बिजनौर की नगर पंचायत जलालाबाद में मच्छरों का आकार बढ़ता जा रहा है डेंगू मच्छर के काटने के कारण जलालाबाद नगर में बीमारियां भी बढ़ती जा रही है ।
नगर पंचायत जलालाबाद के मोहल्ला कुरैशीयान वार्ड नम्बर 3 के उम्मीदवार सभासद अफसर कुरैशी ने जलालाबाद में मच्छरों से बढ़ने वाली बीमारीयो को रोकने के लिए दवाईयो का छिड़काव कराया।
वार्ड नंबर 3 के सभासद उम्मीदवार अफसर ने डेंगू जैसी बीमारी से बचने के लिए जलालाबाद के मोहल्ले व हर घर घर दवाई डालानी शुरू कर दी है वार्ड नंबर 3 के वासीयों में अफसर कुरैशी के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।
बातचीत करने पर अफसर कुरैशी ने बताया कि मोहल्ला कुरैशीयान व अन्य मोहल्ले में काफी डेंगू मच्छर से लोग झुलस रहे थे तो मोहल्ला कुरैशीयान के लोगों की परेशानियां देखते हुए फैसला लिया कि मोहल्ले में जल्द से जल्द मोहल्ले वासियों को मच्छरों से निजात दिलाई जाए और निजात दिलाने के लिए पूरे मोहल्ले में दवाई का छिड़काव कराया
मोहम्मद अफसर कुरैशी ने बताया कि मैं अपने वार्ड वासियों का ऐसे ही ध्यान रखूंगा अगर कोई वार्ड वासियों को परेशानी होती है तो वह परेशानी मुझे होगी जिस तरह वार्ड वासियों ने मुझे चुना है वैसे ही मैं आपने वार्ड वासियों को खुश रखने का कार्य करुंगा।
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट बिजनौर एक्सप्रेस पर हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें।
Bijnor Express की मोबाईल एप्पलीकेशन को डाऊनलोड करने के लिये लिंक पर क्लिक करे। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
Youtube पर न्यूज़ देखने के लिए लिंक पर क्लिक कर follow करे।https://youtube.com/channel/UCZOLhHPysbYKqUSNhKOjVxg
अपनी आवाज़ प्रशासन तक पहुँचाने के लिए ट्विटर पर फॉलो करें https://twitter.com/bijnorexpress2?t=_7XHUO14XCiVfVIw1_VxJQ&s=09
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें। https://www.instagram.com/invites/contact/?i=1r7zl6i4lx9qb&utm_content=m29v7on