▪️ईद-उल-अजहा का त्यौहार भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मानने को लेकर हुई अमन कमेटी की बैठक।
Bijnor: नूरपुर थाना परिसर में अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष धीरज सिंह सोलंकी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।
थानाध्यक्ष ने अशांति फैलाने का प्रयास करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने ईद उल अज़हा का त्यौहार नगर व देहात क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने, आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए एसपी ग्रामीण राम अर्ज जी ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के बाद अवशेषों को गड्ढे में दबाएं, सफाई का ध्यान रखें। किसी झूठी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का हर संभव सहयोग करें।
चांदपुर सीओ सुनीता दहिया जी ने कहा कि कुर्बानी का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें, कहीं भी कोई ऐसी गतिविधि नहीं होनी चाहिए जिससे नगर व क्षेत्र का माहौल खराब हो। सीओ ने त्यौहार को शान्ति से मनाने के साथ कुर्बानी से किसी को परेशानी न होने देने की बात कही। साथ ही कुर्बानी के अवशेष जमीन में दबाने की अपील की
चांदपुर एसडीएम मांगेराम चौहान जी ने कहा श्रवण मास के चलते एहतियात बरते। उन्होंने कहा की ईदुल अजहा पर कोई नई परम्परा शुरू नही होने दी जाएगी शरारती तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर इमाम मौलाना मोहम्मद अली ने सभी लोगों से ईदुल अजहा का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाने की अपील की और पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर थानाध्यक्ष धीरज सिंह सोलंकी के अलावा थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा मीटिंग के बाद थाना प्रगाण में एसपी ग्रामीण राम अर्ज एवं चांदपुर एसडीएम मांगेराम चौहान वे सी ओ सुनीता दहिया ने वृक्षारोपण किया।
ईद व कावण के त्यौहार भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मानने को लेकर हुई अमन कमेटी की बैठक।
नूरपूर से हमारे संवाददाता गुलफ़ाम राजा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express