Bijnor Express

बिजनौर में खो नदी ने किया कटान, बाढ़ बचाव कार्यो में लापरवाही पर बिफरे डीएम

Bijnor: पहाड़ पर हो रही लगातार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ी नदियों का जलस्तर बढ़ा जिसमें बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के ग्राम नया गांव में खो नदी द्वारा हो रहे कटान का जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निरीक्षण किया और ग्राम वासियों व अन्य लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कहा साथ ही बाढ़ बचाव कार्यो में लापरवाही पर अधिकारियों पर बिफरे

अधिशासी अभियंता अफजलगढ़ सिंचाई खंड, धामपुर को तत्काल अतिरिक्त स्टड्स बनाने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दरअसल आपको बता दें पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से गंगा नदी और खो नदी का जल स्तर बढ़ गया है

जिसमें जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के ग्राम नया गांव में खो नदी द्वारा हो रहे कटान को लेकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निरीक्षण किया और ग्राम वासियों एवं अन्य लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कहा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सिंचाई विभाग द्वारा कटान को रोकने के लिए स्टड बनाने के साथ ही साथ और अन्य व्यवस्थाएं भी की गई थी लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण कुछ स्टड्स बह गए हैं और पानी का कटान सड़क के करीब तक आ चुका है

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कटान रोकने के लिए अधिशासी अभियंता अफजलगढ़ सिंचाई खंड,धामपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं और तत्काल अतिरिक्त स्टड्स बनवाना सुनिश्चित करने को कहां है और कट्टों में बजरी आदि भरवाकर कटान स्थल व आसपास के क्षेत्रों में डलवाएं ताकि कटान की प्रक्रिया पर आवश्यक नियंत्रण स्थापित हो सके।

बिजनौर में खो नदी ने किया कटान, बाढ़ बचाव कार्यो में लापरवाही पर बिफरे डीएम

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!