Bijnor: कॉर्बेट नेशनल पार्क के सर्पदुली में घड़ियाल के 50 बच्चे मिलने से कॉर्बेट प्रशासन उत्साहित है। पार्क प्रशासन इन घड़ियालों के संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है और वन कर्मी घड़ियालों पर नजर रखे हुए हैं।
शोध रेंजर ललित आर्य ने बताया कि घड़ियाल प्राकृतिक रूप से सिर्फ भारत में पाया जाता है। घड़ियाल वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत शेड्यूल एक की सरीसृप प्रजाति है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत रामगंगा नदी घड़ियालों का अनुकूल प्राकृतिक वास स्थल है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की शोध टीम के वरिष्ठ वन्यजीव वैज्ञानिक डॉ. शाह बिलाल, वन दरोगा महेंद्र सिंह रावत ने गश्त के दौरान रामगंगा नदी में सर्पदुली रेंज में 50 से अधिक घड़ियाल के बच्चों को देखा गया।
कॉर्बेट के उपनिदेशक नीरज कुमार ने बताया कि वनकर्मियों को नियमित रूप से उस क्षेत्र में निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। जहां पर घड़ियाल के बच्चे मौजूद है।
अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट।
© Bijnor Express