▪️श्री दिनेश सिंह बने बिजनौर के नए कप्तान अमेठी से ट्रांसफर होकर आए हैं बिजनौर!
▪️S P डॉ. धर्मवीर सिंह का 6वीं वाहिनी PAC मेरठ हुआ ट्रांसफर।
Bijnor: आखिरकार बिजनौर में अपने लम्बे कार्यकाल के बाद एसपी डॉ धर्मवीर सिंह का 6वीं वाहिनी PAC मेरठ के लिए ट्रांसफर हो ही गया, जनता के बीच सुरक्षा का भाव जागृत करने के लिए लगातार फ्लैग मार्च व जनपदभर में चौकियों के निर्माण कार्य के लिए करा जायेगा याद!
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/07/20220702_203942-1024x576.jpg)
वहीं उनके कार्यकाल में किसी भी जन आंदोलन में जनपद में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी जिसका पूरा श्रेय बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह को जाता है, दरअसल डीएम बिजनौर के साथ उनका तालमेल चर्चा का विषय बना हुआ था दोनों ही आला अधिकारी जनपद बिजनौर के लिए रात-दिन एक किए हुए थें और जनता के बीच अपनी छवि को प्रदर्शित करने में कामयाब रहे
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/07/20220702_203944.jpg)
ट्रांसफर से ठीक पहले #SP_Bijnor, ने #DM_Bijnor के साथ नजीबाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मौजमपुर सादात में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया और विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और स्कूली बच्चों से शिक्षा के संबंध में जानकारी की व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/07/20220702_204437-1024x576.jpg)
डीयम बिजनौर व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील नजीबाबाद में जनसुनवाई के दौरान जनता की शिकायतें सुनी गई तथा त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
बिजनौर एक्सप्रेस की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट
©Bijnor express