Bijnor: थाना नूरपुर के ग्राम उमरी खदाना में महिलाओ को अकेला देख, पड़ोसियों ने मारपीट की पति की गैरमौजूदगी में दबंगों ने पत्नी पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। सुनवाई नहीं होने परिजन पीड़ित महिला को घायल अवस्था में एसपी कार्यालय लेकर पहुंचे।
जनपद बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव ऊमरी खदाना निवासी तरन्नुम पुत्र शरीफ अहमद का आरोप है कि बच्चो में हुई लड़ाई के कारण गांव के ही पड़ोसियों ने उनके परिवार की महिलाओ को घर पर अकेला देख 24 जून की सुबह लाठी डंडों से महिलाओ को बुरी तरह पीटा गया और जब कही सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में एसपी ऑफिस आना पड़ा,
आरोप यह भी है कि सरवरी की दोनो टांगे पकड़कर गुप्तांगों पर भी कई बार वार किया गया है पीड़ित परिवार महिला को लेकर नूरपुर थाने पहुंचा लेकिन 24 जून से कोई सुनवाई नही हुई, मजबूरन परिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आप बीती सुनानी पड़ी, जिसके बाद एस पी कार्यालय पर पुलिस अधिकारी द्वारा थाना नूरपुर को महिला की सुनवाई करने के लिए आदेशित किया गया।
बिजनौर से हमारे संवाददाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट।
© Bijnor Express