बिजनौर में वेटरन एसोसिएशन के बैनर तले भारतीय सेना में 4 साल के लिए अस्थाई रूप से सैनिकों की भर्ती योजना अग्निपथ पर पुन विचार करने के संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और अग्निपथ योजना पर रोक लगाने की मांग की।
बिजनौर में वेटरन एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरविंदर सिंह राणा पूर्व सैनिक संगठन ऑल इंडिया के तत्वाधान में दर्जनों की तादाद में युवा प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां उन्होंने सैनिकों की भर्ती योजना अग्निपथ पर पुनर्विचार करने के संबंध में जमकर नारेबाजी की और जोरदार प्रदर्शन किया।
वेटरन एसोसिएशन ने मांग की है, कि भारतीय सेना में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती योजना अग्निपथ पर पुन विचार होना चाहिए। जिसमें पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हो और इस योजना पर जवानों को भी उनका पक्ष रखने का एक मौका जरूर दिया जाए क्योंकि इस योजना का प्रभाव जवानों के परिवार पर पड़ेगा।
साथ ही यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है देश के युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कई बिंदुओं पर एक बार पुनः विचार करने की मांग करते हुए अपनी 9 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को सौंपा। साथ ही उन्होंने अग्निपथ योजना पर रोक लगाने की मांग की
बिजनौर से हमारे संवादाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
©Bijnor Express