Bijnor Express

बैल की जान बचाने के प्रयास में गरीब किसान और बैल दोनो की हुई मौत

▪️करंट की चपेट में आये बैल की जान बचाने में गरीब किसान और बैल दोनो की हुई मौत!

बिजनौर के चांदपुर में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक और एक बैल की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भेज दिया है, समीपवर्ती ग्राम चौंधेडी निवासी ओम प्रकाश यादव का 28 वर्षीय पुत्र हरीश यादव उर्फ सचिन जलीलपुर क्षेत्र में ईख बिधा रहा था

खेत में खड़े बिजली के खंभे के स्टेट में करंट की चपेट में आने से बैल की मौत हो गई तो हरीश यादव उर्फ सचिन ने अनभिज्ञता में बैल को उठाने की कोशिश की तभी वह भी बिजली के करंट की चपेट में आ गया।

पास से गुजर रहे अन्य ग्रामीणों ने मृतक के घर खबर दी। तब परिजनों ने मौके पर जाकर देखा की एक बैल और सचिन की मौत हो चुकी थी दूसरा बैल सही सलामत पास में खड़ा था ।फिर भी परिजन उसे चिकित्सकों को दिखाने ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक विवाहिता था। मृतक की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया

करंट की चपेट में आये बैल की जान बचाने में गरीब किसान और बैल दोनो की मौत

चांदपुर से आफताब आलम की रिपोर्ट

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!