बिजनौर की मंडावर पुलिस द्वारा तीन शातिर चोरों को चोरी की दो ट्रॉलीयों सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा तीनों शातिर चोरों को बीती रात मुखबिर की सूचना पर चोरी की ट्राली व ट्रैक्टर सहित दबोच लिया गया जब शातिर चोर चोरी किए गए वाहनों की फिराक में थे। पुलिस ने इनके पास से अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं। एसपी ने प्रेस वार्ता कर आज चोरी की घटना का खुलासा किया है
दरअसल मंडावर थाना क्षेत्र के गांव निशांत कुमार द्वारा पुलिस को अपनी दोपहिया दो ट्रॉलियों की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने के एसपी द्वारा सीओ व थाना पुलिस को निर्देश दिए गए थे उसी क्रम में पुलिस ने देर रात तीन शातिर चोर देवेंद्र, जितेश, और रजनीश को मण्डावर क्षेत्र की किशनवास पुलिया के पास से चोरी की गई ट्रालीयों को उनके दो ट्रैक्टरों के साथ दबोच लिया।
पुलिस ने शातिर चोरो के पास से एक अवैध तमंचा और दो नाजायज चाकू भी बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में शातिर चोरो ने बताया, कि वह ट्रॉली चोरी करके उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे और पैसे को आपस में बांट लेते थे।
एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुए चोरों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी साथ ही गैंगेस्टर के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर और जानकारियां जुटाई जाएंगी
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट
© Bijnor Express