बिजनौर में आगामी त्योहार और कल होने वाली जुमे की नवाज को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। उसी के चलते पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता द्वारा थाना पुलिस को साथ लेकर संवेदनशील इलाकों में फूट पेट्रोलिंग कर, ड्रॉन उड़ाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
सीओ ने बताया कि शहर के जितने भी संवेदनशील और आबादी वाले क्षेत्र हैं उन इलाको में ड्रॉन के जरिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। जिससे असामाजिक तत्वों में भय का माहौल हो और संभ्रात लोगो में सुरक्षा का सकारात्मक माहौल पैदा हो सके।
सीओ ने बताया कि संवेदनशील इलाको में ड्रोन उड़ाया जा रहा है। वीडियो फुटेज को चैक किया जाएगा यदि कोई असंगत वस्तु मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express