बिजनौर के हल्दौर में स्थित जी०एस०एन० शूटिंग रेंज हल्दौर के शूटरों ने मुज़फ़्फ़रनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर लक्ष्य पर निशाना साधा शूटिंग रेंज के एम० डी० व शूटिंग कोच ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
जनपद मुज़फ़्फ़रनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में पन्द्रहवीं प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें अनेक जनपदों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपने लक्ष्य पर निशाना साधा
आप को बता दें की जनपद मुज़फ़्फ़रनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई पन्द्रहवीं प्री यू०पी० स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जी० एस० एन० शूटिंग रेंज हल्दौर के शूटरों बाज़िल ज़ैदी, हर्षिता गौर, अनन्त सूर्यदेव, चिराग़, प्रतीक, प्रांशु, गुरप्रीत नागर, रोहित कुमार आदि ने प्रतिभाग कर लक्षय को साधा शूटिंग कोच नवनीत कुमार ने बताया कि इन सभी शूटरों का चयन स्टेट लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हो गया है ।
शूटिंग रेंज के एम०डी० रघुराज सिंह नागर ने इस उपलब्धि पर सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रशस्ति पत्र भेंट किये तथा प्रतिभागियों व कोच को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में डॉक्टर सरताज ज़ैदी, समरपाल सिंह, डॉक्टर श्रीश कुमार शर्मा, डॉक्टर रजनीश कुमार आदि अनेक अभिभावक उपस्थित रहे
हल्दौर से हमारे संवाददाता नौरोज़ हैदर के साथ शौज़ब ज़ैदी की रिपोर्ट।
©Bijnor Express