Bijnor Express

बिजनौर नुमाइश ग्राउंड के पास चला बुलडोजर अभियान, नंदी स्वीट से हुई तोड़फोड़ शुरू

Bijnor: यूपी में जबसे योगी सरकार पार्ट 2 बनी है तब से बदमाशों, माफियाओं और अतिक्रमणकारियों की शामत आई हुई है। योगी सरकार में प्रशासन लगातार अवैध रूप से कब्जाई जमीनों को कब्जा मुक्त करा रहा है तो वहीं अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को भी ध्वस्त कर बुलडोजर की कार्यवाही करता हुआ नजर आ रहा है।

उसी के चलते आज बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश ग्राउंड स्थित कई दुकान जिनके स्वामियों ने नाले के ऊपर कब्जा किया हुआ है। उनको नगर पालिका प्रशासन द्वारा हाल ही में नाले के ऊपर कब्जाई गई जमीनों को खुद से अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के नोटिस सौंपे गए थे।

लेकिन व्यापारियों द्वारा अवैध निर्माण को खुद से ध्वस्त नहीं कराया गया जिसको लेकर आज बाबा का बुलडोजर अतिक्रमण को ध्वस्त करता हुआ नजर आया।

जनपद में कई जगहों पर व्यापारियों माफियाओं वह कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है जिनको लगातार प्रशासन द्वारा अल्टीमेटम दिया जा रहा है यदि दिए गए अल्टीमेटम की समय अवधि में उनके द्वारा खुद से अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं कराया जाता है तो बाबा के बुलडोजर का पंजा चलेगा और अपनी कार्यवाही करेगा।

नुमाइश ग्राउंड के पास चला बुलडोजर अभियान, नंदी स्वीट से हुई तोड़फोड़ शुरू।

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!