बिजनौर के नहटौर में पानी की निकासी ना होने के कारण घरों व कब्रिस्तान में पानी जमा होने से ग्रामिण परेशान है। पानी की निकासी होगी कैसे जब पानी के तालाब की सफाई ना होने से तालाब में लम्बी लम्बी घांसे उग आई है। तालाब भी अब समतल भूमी दिखाई दे रही है।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220528-WA0214-1024x427.jpg)
क्षेत्र के गांव सदरुददीन नगर के लोग पानी की निकासी की समस्या के लिए जूझ रहे हैं।लेकिन ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा हौ।पूर्व में भी ग्रामीण पानी की निकासी की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने पानी की समस्या से ग्रामीणों को निजात नही पहुंचाई है।
पानी निकासी ना होने के कारण घरों से निकला गंदा पानी घरो के सामने व गांव की सीमा पर स्थित कब्रिस्तान में भर रहा है। तालाब में पहुंचने वाला पानी अब कब्रिस्तान में जमा हो रहा है। जबकि गांव की सीमा पर स्थित एक तालाब जो जाटो वाले के नाम से जाना जाता है।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220528-WA0217.jpg)
उक्त तालाब की सफाई ना होने के कारण तालाब में लंबी-लंबी घांस उग आई तालाब में लंबी घास होने के कारण तालाब समतल भूमि दिखाई दे रहा है।कभी कभी क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशु भी तालाब में घास देखकर तालाब में घुस जाते है जो तालाब में भरी गार में घुस जाते है।
आवारा पशुओं से तालाब से निकला नही जाता है।ग्रामीणों की मदद से आवारा पशुओं को तालाब से निकाला जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब की सफाई हो जाए तो गांव का पानी तालब में पहुंच जाएगा जिससे गांव के पानी की निकासी हो सकेगी।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तालाब की सफाई कराकर पानी को तालाब में पहुंचाने की बात कही।
नहटौर से हमारे संवाददाता मौहम्मद फैज़ान की यह रिपोर्ट
©Bijnor express