Bijnor Express

बिजनौर में अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, तमंचे व अधबने तमंचे व उपकरण बरामद

▪️ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत अफजलगढ़ पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री।

बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के आदेशों पर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अफजलगढ़ पुलिस द्वारा ऑपरेशन पाताल चलाकर चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मौहम्मदपुर राजौरी में एक बंद पड़े मुर्गीफार्म में दबिश देकर एक व्यक्ति को शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति आरिफ पुत्र इरफान मूल रूप से नूरपुर के मोहल्ला इस्लामाबाद का रहने वाला है जो फ़िलहाल में अफजलगढ़ थाना क्षेत्र मौहम्मदपुर राजौरी में रहकर अवैध हथियार बना रहा था। आरिफ नूरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसपर जनपद के कई थानों में केस दर्ज हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के अनुसार आरोपी पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा, कॉन्स्टेबल राहुल, मार्शल, ओम सिंह आदि शामिल रहे

बिजनौर पुलिस अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, तमंचे व अधबने तमंचे व उपकरण किये बरामद।

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!