बिजनौर में नजीबाबाद के लायंस क्लब में पिछले 10 दिन से चल रहा 22 व ताइक्वांडो समर कैंप का आज समापन हुआ आकाश कर्नवाल भाजपा युवा नेता ने ताइक्वांडो समर कैंप का समापन किया समर कैंप में मुख्य कोच व डिस्टिक बिजनौर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजू राजपूत की देखरेख में 10 दिन से कैंप चल रहा था जिसमें लगभग डेढ़ सौ बच्चे प्रतिभाग कर रहे थे
आज कैंप के समापन पर बच्चों ने जो कैंप के द्वारा सिखाया गया उसका प्रदर्शन सबके सामने किया जिसमें पंचिंग टाइल्स ब्रेक फाइट अनेक तरह के प्रदर्शन किए प्रदर्शन करने में लड़कियां भी पीछे नहीं रही है उन्होंने लड़कों के कंधे से कंधा मिलाकर प्रदर्शन किया मुख्य अतिथि आकाश कर्णवाल युवा भाजपा नेता ने बच्चों को आशीर्वाद दिया
इस मौके पर बिजनौर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सीनियर कोच नसीम अहमद ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर रिंकू वर्मा निखिल जीवन सहाना पटेल निशांत आदि उपस्थित रहे
बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
साहनपुर से हमारे संवाददाता नसीम अहमद की यह रिपोर्ट
©Bijnor express