Bijnor Express

बिजनौर की द्वारिकेश समूह की इकाइयों ने गन्ना मूल्य का भुगतान कर प्रदेश में प्रथम स्थान किया हासिल

बिजनौर की द्वारिकेश समूह की इकाइयों ने गन्ना मूल्य का भुगतान कर प्रदेश में प्रथम स्थान किया हासिल, द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई बहादरपुर के अध्यासी एसपी सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि द्वारिकेश समूह ने पेराई सत्र 2021-22 में 125.93 लाख कुन्तल गन्ने की खरीद की थी। जिसका गन्ना मूल्य रुo 43592.39 लाख हुआ था ।

जिसका आज चीनी मिल ने अवशेष रु० 473.18 लाख सम्बन्धित समितियों को भेज दिया है। चीनी मिल ने पेराई सत्र 2021-22 का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य 43592.39 लाख रुपये का भुगतान चीनी मिल बन्द होने के 5 दिनों के अन्दर कर प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित किया।

वही सह इकाई बुन्दकी चीनी मिल ने भी सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान कर द्वारिकेश समूह की दोनों चीनी मिलें बुन्दकी व बहादरपुर ने अपने मण्डल एवं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि हमारे अधिशासी अध्यक्ष श्री गौतम आर. मोरारका जी की सोच हमेशा कृषक हित में रहती है। श्री सिंह ने क्षेत्र के सभी सम्मानित कृषकों को उनके सहयोग एवं पेराई सत्र के सफलतापूर्वक समापन के लिए आभार प्रकट किया

बिजनौर की द्वारिकेश समूह की इकाइयों ने गन्ना मूल्य का भुगतान कर प्रदेश में प्रथम स्थान किया हासिल

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!