बिजनौर शहर में अतिक्रमण को लेकर योगी के बुल्डोजर का खौफ नजर आ रहा है। अवैध निर्माण पर लाल निशान लगा नहीं कि लोग अपने मकान के उस हिस्से को खुद तोड़ने में जुट जा रहे हैं जो अतिक्रमण की जद में आ रहा है।
ऐसा ही नजारा शहर के मोहल्ला काजीपाड़ा में देखने को मिला। नागरिकों ने अपने मकानों व दुकानों के आगे पक्का निर्माण कर चार-पांच फिट आगे तक अतिक्रमण कर रखा था। प्रशासन द्वारा तीन दिन पहले इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी।
जिसके बाद बुलडोजर चलने से पहले ही अतिक्रमणकारियों ने खुद अपने मकान व दुकान तोड़ने शुरू कर दिए हैं। इन अतिक्रमणकारियों को डर था कि अगर खुद अतिक्रमण नहीं हटाया और बाबा का बुलडोजर चला तो उनका वैध निर्माण भी बुलडोजर के पंचे में धवस्त हो सकता है
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट
© Bijnor Express