बिजनौर में ई-रिक्शा चोरी करने का एक नया तरीका चोरों ने अपनाया है। चोर ई रिक्शा चालकों से दोस्ती कर उनके खाने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर उनकी ई रिक्शा चोरी कर फरार हो जाया करते थे। पुलिस ने इन घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
दरअसल बिजनौर की चांदपुर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को चोरी की ई रिक्शाओं सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए अभियुक्त रहमान और सुहेल पिछले काफी लंबे समय से रिक्शा चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने इन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी बिजनौर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया, कि दोनों शातिर बदमाश बिजनौर के चांदपुर से गिरफ्तार किए गए हैं। जो काफी लंबे समय से ई-रिक्शा चोरी करने की घटना को अंजाम दे रहे थे।
साथ ही एक शातिर बदमाश रहमान पहले भी 302 के मुकदमे में जेल जा चुका है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुए बदमाशों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाएगी और इन्हें जेल भेजा जा रहा है।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express