▪️नहटौर डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत यातायात जागरुकता रैली निकाली।
बिजनौर के नहटौर में स्थित नहटौर डिग्री पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में छात्राओं द्वारा स्लोगन गीत से किया गया
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव गौड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने व दूसरे के जीवन की रक्षा करना है। जीवन अनमोल है।हम सभी को अनिवार्य रूप से यातायात नियमों का पालन करना चाहिए
ट्रैफिक नियमों को अपनाते हुए हमें सावधानी पूर्वक ड्राइविंग करनी चाहिए। आवश्यक रूप से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट यूज करना चाहिए, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का यूज करना चाहिए, डाइविंग करते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। खुद सुरक्षित रहे, दूसरे को भी सुरक्षित रखें
संगोष्ठी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की, महाविद्यालय की नोडल अधिकारी डा दीपशिखा शर्मा तथा एन सी सी अधिकारी आबिद हुसैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने यातायात जागरुकता रैली भी निकाली।
नहटौर डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत यातायात जागरुकता रैली निकाली।
नहटौर से हमारे संवाददाता मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट
© Bijnor Express