बिजनौर शासन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल के तहत चांदपुर पुलिस ने पांडव नगर चौकी हस्तिनापुर से चांदपुर आने वाले रोड रायपुर खादर में वाहन चेकिंग के दौरान पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है,
ज्ञात जानकारी अनुसार थाना चांदपुर के पांडव नगर चौकी पर रात 11:30 बजे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्त अंकित पुत्र अमर सिंह ग्राम खानपुर खादर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर, राहुल पुत्र लाखन सिंह ग्राम नारनोर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर अचिन पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम जलीलपुर थाना चांदपुर को दो तमंचे 315 बोर मय 8 जिंदा कारतूस एक तमंचा 32 बोर मय दो जिंदा कारतूस एक बंदूक देसी 12 बोर मय चार कारतूस सहित गिरफ्तार किया तथा इनके दो बाल अपचारी उम्र 17_17 वर्ष को पुलिस अभी रक्षा में लिया गया।
अवैध शस्त्रों की बरामदगी के संबंध में शस्त्र अधिनियम की धारा में मुकदमा संख्या 324/22 328/22 बनाम उपरोक्त पंजीकृत कर चांदपुर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है
चाँदपुर से हमारे संवाददाता आफ़ताब आलम की रिपोर्ट।
© Bijnor Express