Bijnor Express

क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित रैली का हल्दौर पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत कर पिलाया गया मीठा शर्बत

बिजनौर के हल्दौर में बिजनौर मुरादाबाद हाइवे स्थित गुरुनानक पंजाबी ढाबे पर क्रीड़ा भारती की बिजनौर इकाई द्वारा एक जागरुक्ता रैली का आयोजन किया गया जिसका क्षेत्र के गांव छजुपुरा सादात पहुंचने पर भव्य स्वागत कर शर्बत पिलाया गया

आप को बतादें कि क्रीड़ा भारती द्वारा खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक तथा प्रोत्साहित करने हेतु क्रीड़ा ज़िला अध्यक्ष बिजनौर योगेंद्र पाल सिंह “योगी” के नेतृत्व में बिजनौर के डी ए वी इंटर कॉलेज से भारत माता मंदिर नौगांवा सादात तक एक रैली का आयोजन किया गया जिसका मुरादाबाद बिजनौर हाइवे स्थित गांव छजुपुरा सादात स्थित डॉक्टर सरताज ज़ैदी के प्रतिष्ठान गुरुनानक पंजाबी ढाबा पहुंचने पर भव्य स्वागत कर शर्बत पिलाया गया

इस अवसर पर डॉक्टर सरताज ज़ैदी, फ़िरोज़ ज़ैदी, नियाज़ अलक़मी, पूर्वप्रधान आफ़ाक़ हुसैन, पूर्वप्रधान मौ० शाकिर, पूर्वप्रधान वरुण प्रताप,मुंतजिर मैहदी, शूटिंग कोच नवनीत चौधरी, आशीष पवांर , आकाश चौधरी आदि ने रैली का स्वागत किया

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं

क्रीड़ा भारती बिजनौर ने माँ भारती अर्चना जागरुक्ता रैली का किया आयोजन।

हल्दौर से हमारे संवाददाता नौरोज़ हैदर के साथ सहयोगी शौज़ब ज़ैदी की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!