पुलिस ने चोरी की लाईसेंसी रायफल कारतुस व घरेलू सामन सहित चोरों को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की ।पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए गिरफ्तार करने वाली टीम को किया पुरिस्कृत।
एसपी ने जानकारी देते हुये बताया कि 28 अप्रैल को अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर से एक लाईसेसि रायफल व घर में रखा अन्य सामान चोरी कर लिया है। जिस पर मामले संज्ञान लेते हुये तत्काल घटना का अनावरण हेतु थाना अफजलगढ़ को निर्देशित किया गया था।
जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 20 मई को समय करीब साढे 7 बजे थाना अफजलगढ़ पुलिस द्वारा पी०डब्लूण्डी गैस्ट हाउस के सामने कालागढ रोड पर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग दौरान उपरोक्त घटना में प्रकाश में आये अफजलगढ़ बिजनौर को गिरफ्तार किया गया तथा इनका एक साथी बाल अपचारी (उम्र 15 वर्ष) को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभिगण की निशादेही पर चोरी की रायफल मय 15 कारतूस व अन्य घरेलू सामान अमला नदी के किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया।
पुलिस अधिक्षक के समक्ष् प्रस्तुत किया गया । मामले में खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्त शातरी अपराधी हैं जिनके पास चोरी गई लायसेंसी रायफल व अन्य सामान बरामद हो गया है। जिन्हें जेल भेजा जा रहा है ।
वही गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरिस्कृत किया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई दिनेश कुमार शर्मा , उप निरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार,विकास बाबू, सचिन कुमार, शैलेन्द्र, आशीष कुमार आदी मौजूद रहे।
अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट।
© Bijnor Express