योगी सरकार के दोबारा चुने जाने के बाद से भूमाफियाओं और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ चलने वाला बुलडोजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिजनौर जिले की धामपुर तहसील में उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर की अगुआई में लगातार सरकारी सम्पत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है
कल इसी क्रम में उप जिलाधिकारी धामपुर के निर्देशन में क्षेत्रीय लेखपाल अवधेश चौहान के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम जिसमें लेखपाल प्रमोद कुमार, बेनीराम शामिल थे, ने कासमपुर गढी में पी डब्लू डी की जमीन जिसका खसरा संख्या 200 पर सडक के दोनों ओर अवैध कब्जा करके बनायी गयी 18 दुकानों को बुलडोजर से ढहाया गया।
राजस्व विभाग के द्वारा पहले ही अवैध कब्जाधारकों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किये जा चुके थे। इस दौरान शान्ति व्यवस्था के लिए अफजलगढ़ कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर मौजूद रहे
अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट
©Bijnor Express