Bijnor Express

बिजनौर के नूरपुर में अवैध अतिक्रमण के दौरान दरोगा ने दुकानदार को जड़ा थप्पड़, आरोपी दरोगा लाइन हाजिर

▪️आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। क्षेत्राधिकारी चांदपुर को जांच सौंपी गई है।

▪️बुध बाजार में हो रहे अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त, दुकानदारों में मचा हड़कप।

Bijnor: थप्पड़ कांड के दौरान नूरपुर नगर के बुद्ध बाजार पर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई कर हटाया मंगलवार सुबह से लेकर दोपहर तक बुद्ध बाजार मैदान,मछली बाजार मार्ग में रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया। अचानक से कार्रवाई होने से सब्जी विक्रेताओं रेङी व पटरी एंव दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

अभियान को गति देते हुए मंगलवार को बुद्ध बाजार स्थित में हो रहे अतिक्रमण को लेकर नवनिर्वाचित थानाध्यक्ष थीरज सिंह सोलंकी मौके पर पहुुंचे। इस दौरान उनके नेतृत्व में बुद्ध बाजार व मुख्य बाजार में रास्ते में आ रहे अवैध ठेलो, तिरपाल, बांस आदि को हटवाया गया।

थाना अध्यक्ष धीरज सिंह सोलंकी द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की।सुबह दस बजे से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई थानाध्यक्ष धीरज सिंह ने बताया कि रास्ते में हो रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान रास्ते में आ रहे करीब 20 अवैध ठेलो, तिरपाल व बांस बल्ली को को हटवाया।ओर कुछ लोगो के चालाना भी काटे गए।

इस दोरान मुख्य मार्ग से अतिक्रमण के चलते अवैध ठेलों को भी हटाया गया है। ऐसे में अब इन ठेलों को मार्ग के पीछे ही शिफ्ट कराया जाएगा। इसके लिए सब्जी विक्रेताओं व अन्य दुकानदारो से मुख्य सड़क पर अतिक्रमण नही करने की हिदायत दी

वहीं थानाध्यक्ष ने कहा शहर को स्वच्छ एंव सुंदर बनाने में हमारा सहयोग करें जिससे बीमारियों से बचा जा सके।अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान कई दुकादार अपने सामानों को समेटे नजर आए और दुकानदारो मे हङक॔भ मचा रहा। बुद्ध बाजार मे कई वर्षो से हो रहे अतिक्रमण के हटने से शहरवासियों ने थानाध्यक्ष की प्रशंसा की

बुध बाजार में हो रहे अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त, दुकानदारों में मचा हड़कप।

नूरपूर से हमारे संवाददाता गुलफाम राजा की रिपोर्ट।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!