बिजनौर के नूरपुर मुरादाबाद मार्ग स्थित ग्राम दोलतपुर के निकट बाइक सवार व्यक्ति की ट्रक के नीचे आने से मोके पर ही दर्दनाक मोत हो गई जबकी उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मोके पर पहुची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया।जबकि ट्रक चालक मोका देखकर फरार हो गया
प्राप्त जानकारी के मोहल्ला रामनगर निवासी अनीस अहमद पुत्र अजीज अहमद व वसीम पुत्र अजीज बाइक से कही जा रहे थे।रास्ते मे मुरादाबाद मार्ग स्थित ग्राम दोलतपुर के निकट तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट मे आ गए।
ट्रक की चपेट मे आने से अनीस अहमद की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया।वही मोका देखकर चालक ट्रक छोङकर फरार हो गया।
मोके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया।व घायल युवक को अस्पताल पहुंचाकर मृत व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।पुलिस ट्रक चालक की तलाश मे जुटी है।उधर अधेङ व्यक्ति की मोत से परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है
नूरपूर् से हमारे संवाददाता गुलफ़ाम राजा की रिपोर्ट।
©Bijnor Express