कहते हैं मोहब्बत ऐसी चीज होती है जो जानवर से भी हो जाए तो इंसान उसके बिना भी अधूरा सा महसूस करता है लेकिन जब दो दिलों के बीच मोहब्बत की आग लगी हो और समाज के ताने उन्हें एक दूसरे का ना होने दें तो मोहब्बत का अंजाम बहुत बुरा होता है प्यार में जंग हारे प्रेमी व प्रेमिका फिर अपने आप को मौत की आगोश में सुला देते हैं लेकिन ये किसी भी नजरिए से ठीक नहीं है। समाज के ताने व घर की बंदिशों में बंधे दो प्रेमी जब दुनिया से जंग जीतकर एक दूसरे के होते हैं तो असली मोहब्बत उसी को बोला जाता है
आप को बता दे कि अस्पताल के बेड पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही य वह प्रेमिका है जिसने अपने प्रेमी के साथ अज्ञात कारणों के चलते घर में जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया साथ में प्रेमी ने भी अपने कमरे में जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया
जिससे दोनों की हालत बिगड़ने लगी हालत बिगड़ती देख प्रेमी व प्रेमिका के दोनों परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर दोनों जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं
दरअसल यह मामला चांदपुर क्षेत्र के जलीलपुर इलाके का है जहां पर दो प्रेमी व प्रेमिका आपस में बेपनाह मोहब्बत करते हैं पुलिस के अनुसार दोनों एक ही समुदाय के हैं और दोनों के घरों की दीवारें आपस में मिली हुई है स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं और समाज के ताने सुन सुनकर दोनों ने आज अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली और जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया इसके बाद पुलिस ने दोनों को भर्ती कराया है एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले में बारीकी से जांच करके उचित कार्यवाही की जा रही है
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,
चांदपुर से हमारे संवाददाता गुलफ़ाम राजा की यह रिपोर्ट
©Bijnor express