Bijnor Express

शेरकोट में साढू के हत्यारे को बिजनौर पुलिस ने 12 घन्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग के शक में साडू की हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आला कत्ल चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर इस घटना का खुलासा किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है

दरअसल बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के मोहल्ला कोटरा कस्बा निवासी शमशाद और उसके साढू शहजाद में प्रेम प्रसंग के चलते विवाद हो गया था। शमशाद अपने घर की सीढियों पर बैठा हुआ था तभी शहजाद ने शमशाद की सरेआम रोड पर बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी और अभियुक्त शहजाद वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। जिसमें आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी अफजलगढ के नेतृत्व में 03 टीमें गठित की गयी थी।

स्थानीय पुलिस ने हत्या के आरोपी शहजाद को 12 घंटे के अंदर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने हत्या खुलासा करते हुए बताया कि, थाना शेरकोट क्षेत्र के अंतर्गत एक साडू ने प्रेम प्रसंग के शक में अपने साडू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। जिसमें स्थानीय पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है और अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!