Bijnor Express

बिजनौर के धामपुर अफजलगढ़ वह साहनपुर में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में 1 व्यक्ति की मौत 2 घायल

▪️धामपुर में ट्रैक्टर के रुटरवेटर म कटकर संजय नामक किसान की दर्दनाक मौत,

धामपुर के ग्राम सप्पर सिक्योर उर्फ खदाना में किसान खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था अचानक उसका ट्रैक्टर किसी पेड़ से टकरा गया ट्रैक्टर के पेड़ से टकराने पर किसान रोटावेटर के नीचे गिर गया चलते रोटावेटर में गिरने से ट्रैक्टर स्वामी की रूटर में कट कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और ट्रैक्टर खुद चलकर गड्ढों में जा गिरा

जब राहगीरों ने इस घटना को देखा तो उन्होंने 112 नंबर पर कॉल की और मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश कर अग्रिम कार्रवाई की ट्रैक्टर स्वामी की बॉडी के इतने टुकड़े हो चुके थे के उनको चुगना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को पूरा करते हुए डेड बॉडी को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

▪️साहनपुर में मदिरा के नशे में युवक ने पीछे से मारी डंपर में टक्कर

आप को बता दें कि कल शाम लगभग 8:30 बजे अंकित कुमार निवासी चुक्कापुर ने मदिरा के नशे में काली के मंदिर के समीप खड़े हुए डंपर में पीछे से टक्कर मारी जिससे अंकित को काफी चोटें आई हैं बताया जा रहा है कि अंकित का एक पैर और हाथ की हड्डी टूट गई है और भी काफी गंभीर चोटें आई हैं

एक्सीडेंट होने के तुरंत बाद डंपर वाला डंपर लेकर फरार हो गया काली के मंदिर के समीप यह हादसा हुआ सूचना मिलने पर परिजन भी वहां पर आ गए वह एंबुलेंस को बुलाकर एंबुलेंस के द्वारा अंकित को किसी हॉस्पिटल लेकर गए

▪️अफजलगढ़ में गन्ने से भरे टिप्पलर और डीसीएम की भिड़ंत

अफजलगढ़ क्षेत्र के चोहड़वाला निवासी सतीश कुमार पुत्र हरगोविंद सिंह टिप्पलर में गन्ना लेकर अफजलगढ़ द्वारिकेश शुगर मिल आ रहे थे जैसे ही वह मिल के निकट पहुंचे तो धामपुर की ओर से आ रही डीसीएम और टिप्पलर की भिड़ंत हो गई जिसमें डीसीएम क्षतिग्रस्त हो गई और डीसीएम चालक घायल हो गया घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!