बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह के निर्देशन में जनपद बिजनौर में जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने एवं अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने हेतु व त्योहारों के मद्देनजर आज शक्ति चौक पर आबकारी चौके प्रभारी योगेश कुमार माही ने पुलिस स्टाफ को साथ लेकर दुपहिया वाहन अभियान चलाया
पुलिस ने दुपहिया वाहन सवारों के हेलमेट न पहनने पर चालान किया व नियमों के पालन की अपील की।सड़क पर भारी पुलिस बल देखकर वाहन चालक रास्ते बदलकर जाते नजर आए।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देश पर चलाया, अभियान का मक़सद शरारती तत्वों पर शिकंजा कसना है। ताकि शहर में शांति का माहौल बना रहे। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के खौफ से अपराधियों ने अपराध छोड़ दिए या शहर छोड़कर चले गए
बिजनौर आकिफ के साथ कैमरामैन इसरार अंसारी कि रिपोर्ट
© Bijnor Express