Bijnor Express

आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा की शिकायत पर डबल फटक फ्लाईओवर के गड्ढों पर मरहम लगाया गया, लेकिन सेंट मैरी की सर्विस रोड पर पट्टी कोन करेगा

▪️सेंट मैरी फ्लाईओवर की सर्विस रोड से एनएच ने झाड़ा पल्ला कहां उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है यह,

Bijnor: नजीबाबाद शिकायत के बाद डबल फाटक के फ्लाईओवर पर हुए गड्ढों को भरने का काम आज शुरू कर दिया गया उधर राष्ट्रीय राजमार्ग में सेंट मैरी स्कूल पर बने फ्लाईओवर की सर्विस रोड से पल्ला झाड़ लिया है

आप को बता दे कि नजीबाबाद के आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने बीते दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली को भेजी एक शिकायती पत्र में कहा था कि नजीबाबाद के डबल फाटक और भारत टॉकीज के फ्लाईओवर पर गहरे गहरे गड्ढे होने से आम जनमानस का जीवन असुरक्षित हो गया है तथा कभी भी कोई घटना किसी समय घट सकती है

वहीं आमजन को आने जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी के मद्देनजर आज नजीबाबाद के डबल फटक फ्लाईओवर पर हो रहे गहरे गहरे गड्ढों को भरने का काम शुरू किया गया जिस कारण काफी देर तक जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।

आरटीआई कार्यकर्ता ने एक अन्य शिकायत में कहा कि भारत टॉकीज और सेंट मैरी स्कूल के पास बने फ्लाईओवर की सर्विस रोड को भी सही करने के लिए पत्र लिखा गया है जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी भारत टॉकीज फ्लाईओवर की सड़क को आवागमन के लिए सही बता रहे हैं तथा सेंट मैरी स्कूल के पास बने फ्लाईओवर की सर्विस रोड को वह कह रहे हैं कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है

आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि सर्विस रोड खराब होने से स्कूली बच्चों को भी आवागमन में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि शिकायत किसी के अधिकार क्षेत्र में हो हमें समाधान से मतलब है।

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!