▪️लाइनमैन की करंट की चपेट में आकर मौत होने के बाद किया था रोड जाम।
Bijnor: भारतीय किसान यूनियन व हिंदू संगठनों के नेताओं सहित दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और बलवा करने जैसी गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220423_233331_1.jpg)
संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट की चपेट में आकर मौत होने के बाद किया था बिजली घर का घेराव और रोड को किया था जाम। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो दर्जन से ज्यादा नामजद ओर अज्ञात लोगो के खिलाफ किया गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दे कि बिजनौर जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कहावाला निवासी गुरदयाल सिंह का 30 वर्षीय पुत्र गुरजीत सिंह विद्युत विभाग में संविदा कर्मी के पद पर कार्य करता था जिसके चलते हुए गुरजीत सिंह बढ़ापुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी काफी चर्चित हो चुका था।
क्षेत्र के आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद थी जिसके चलते हुए विद्युत विभाग के संविदा कर्मी इकबाल गुरजीत उर्फ पम्मा व अन्य लाइनमैन लाइनमैन तालाब स्थित एक डबल पोल पर टूटी विद्युत लाइन को सही करने के लिए मौके पर पहुंचे थे जहां पर गुरजीत उर्फ पम्मा डबल बॉल पर चढ़कर लाइन सही कर रहा था तभी अचानक लाइन में करंट आ जाने पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी,
बिजली घर का घेराव और रोड जाम करने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो दर्जन से ज्यादा नामजद ओर अज्ञात लोगो के खिलाफ किया गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज,
बढ़ापुर से हमारे संवाददाता राफे अंसारी की रिपोर्ट।
© Bijnor Express