Bijnor: निराश्रित आवारा पशुओं की हो रही दुर्दशा के बारे में कोई भी नहीं सोच रहा है पशु पालक भी जब तक गाय दूध देती है तब तक उसको रखते हैं और जब वह दूध देना छोड़ देती है तो उसको आवारा करके छोड़ देते हैं अब वह दर-दर भटकते फिरते हैं
आप को बता दें कि थाना हल्दौर के गांव शाह नगर के पास शिव मंदिर पर एक गाय बीमारी के कारण तड़पती मिली मौके पर मौजूद समाजसेवी नरेंद्र सिंह अहलावत ने गाय को तड़पते देखा तो उन्होंने हल्दौर सरकारी पशु चिकित्सक को फोन किया फोन करने के 10 मिनट बाद ही हल्दौर के सरकारी पशु चिकित्सक राकेश कुमार मौके पर पहुंचे चिकित्सक राकेश कुमार ने जांच की तो पाया कि गाय को तेज़ बुख़ार है और उसके पेट में तेज़ देर भी है
चिकित्सक ने गाय का ट्रीटमेंट शुरू किया उन्होंने कहा कि जो बिल्ला गाय के कान में पड़ा है उसके माध्यम से उसके मालिक का पता निकाल कर उस को सूचना दी जाएगी और गाय को उसके हवाले किया जाएगा
हल्दौर से हमारे संवाददाता नौरोज़ हैदर की रिपोर्ट
© Bijnor Express