Bijnor Express

बिजनौर एसपी ने 66 शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये व मौन धारण किया।

▪️एसपी सिटी ने भी 66 शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये व मौन धारण किया।

▪️14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। नगीना अग्नि शमन सेवा स्मृति दिवस का आयोजन

Bijnor: 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह में फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमे रूई की गांठें, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे जिसमें अचानक भयंकर रूप से आग लग गयी थी। इस आग को अग्निशमन कर्मी वीरतापूर्वक बुझा रहे थे उसी समय जहाज में अचानक विस्फोट होने के कारण 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गये थे। उन जांबाज दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इसी दिन से प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक “अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह” मनाया जाता है। यह अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस, अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह ही उन जांबाज अग्निशमन कर्मियों की वीरता के लिये सच्ची श्रद्धाजंलि है।

इस मौके पर एसपी डॉ0 धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, CFO अजय कुमार शर्मा द्वारा कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये और 02 मिनट का मौन धारण किया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर को पिन फ्लैग लगाया गया। पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जन जागरुकता अभियान के तहत अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा अग्निशमन कार्यालय, जनपद बिजनौर का भ्रमण/निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

वहीं बिजनौर के नगीना अग्निशमन सेवा में भी स्मृति दिवस का आयोजन किया गया अग्नि सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर एफएससो अनुराग तोमर के नेतृत्व में मनाया गया अग्नि शिवा स्मृति दिवस अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह ही उन जांबाज अग्नि कर्मियों की वीरता के लिए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया तथा एसडीएम शैलेंद्र कुमार तथा क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला व तहसीलदार अनुराग सिंह को पिन फ्लैग लगाए गए तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से नगीना में फायर रैली निकाल कर पंपलेट वितरण कर जन जागरूक किया गया

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,



बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!