Bijnor Express

बिजनौर पुलिस ने 17 सट्टेबाज़ों को दबोचा, सटोरियों द्वारा सट्टा खेलाते समय धावा बोला

बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा कल 17 अभियुक्तों को सट्टे के कुल 20 हजार 780 रुपये, मय सट्टे में प्रयुक्त सामान सहित गिरफ्तार किया गया

कोतवाली शहर पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि मोहल्ला चाहशीरी में सटोरियों द्वारा सट्टा खेला जा रहा है। इसी क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर मौके से 17 सटोरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए सभी सटोरियों के खिलाफ़ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया।

आपको बता दें कि पुलिस को काफी समय से क्षेत्र में सटोरियों द्वारा सट्टे खेलने की सूचना मिल रही थी इससे पहले भी पुलिस कई सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है वन्ही आज शहर कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्यवाही के दौरान 17 सटोरियों को गिरफ्तार किया है

बिजनौर पुलिस ने 17 सट्टेबाज़ों को दबोचा। सटोरियों द्वारा सट्टा खेलाते समय धावा बोला।

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!