Bijnor Express

जनपदभर में गन्ने से भरी हुई ओवर लोड ट्रेक्टर ट्रालियों का आतंक, बराबर से गुजरने वाले राहगीरों लगा रहता है डर

▪️नजीबाबाद में ओवर लोड गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली फ्लाईओवर पर हुई खराब राहगीर हुए परेशान!

Bijnor: गन्ने का सीजन आते ही ट्रेक्टर ट्राली ओवर लोड गन्ना भरकर धड़ल्ले से दौड़ना शुरू कर देते हे भले ही कोई दुर्घटना हो जाए लेकिन कमाई के चक्कर में ट्राली में गन्ने इस तरह भरते है की बराबर से गुजरने वाले राहगीरों डर लगता है कहीं गन्ने की पुली न गिर जाए ऐसा ही एक मामला डबल फाटक के ऊपर बने फ्लाईओवर पर देखने को मिला

कुछ इसी तरह का एक मामला नज में देखने को मिला जब मंगलवार की सुबह एक ओवर लोड गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली फ्लाईओवर पर खराब हो गई और रास्ता जाम हो गया जिससे सभी वाहनों को पीछे लौटकर जाना पड़ा ट्राली में भरे ओवर लोड गन्ने की स्थिति ये थी के उसके बराबर से गुजरने वाले बाईक सवार डर रहे थे क्योंकि ट्राली की साइडो में गन्ने की पुली लटकी हुई थी जो कभी भी गिर सकती थी

हालाकि पूरे दिन ट्रेक्टर ट्राली ओवर लोड गन्ना भरकर धड़ल्ले से दौड़ती लेकिन प्रशासन इसे देखकर भी अनदेखा कर रहा हे जबकि रात्रि में प्रशासन द्वारा चेतावनी दी गई थी के सभी गन्ने की ट्राली के पीछे रिफलेक्टर लगाना अतिआवश्यक है लेकिन कई ओवर लोड गन्ने से भरी ट्राली रात्रि में भी इसी तरह दौड़ती हुई नजर आती है आशंका जताई जा रही है की अगर कोई बड़ी दुर्घटना हो गई तभी प्रशासन द्वारा इसे संज्ञान में लिया जाएगा

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!