Bijnor Express

Bijnor: शिक्षकों की विभिन्न समस्या को लेकर प्राथमिक संघ की जिला स्तरीय बैठक

Bijnor’ बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद-बिजनौर की संयुक्त बैठक प्राथमिक विद्यालय हल्दौर प्रथम में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया संघ जिलाध्यक्ष नागेश कुमार ने सभी शिक्षकों की समस्या को प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर से शीघ्र हल कराने का प्रयास किया जाएगा

नागेश कुमार जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता एवं जिला मीडिया प्रभारी विपिन कुमार के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित संगठन के जिला उपाध्यक्ष लोकेंद्र त्यागी ,एवं पवित्र चौहान ने अध्यापकों के शोषण के प्रति संघर्ष पर संगठन की रणनीति स्पष्ट की।

बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने अध्यापकों की समस्याओ पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा कार्यालय से महिला अध्यापकों की सीसीएल, प्रसूति अवकाश, एवं सभी अध्यापकों के मेडिकल अवकाश तत्काल स्वीकृत करने की मांग की साथ ही समस्त विकास क्षेत्रों से निर्वाचन हेतु सदस्य सूची तत्काल जमा करने का आदेश दिया गया।

बैठक में विकासखंड नजीबाबाद से अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मंत्री मोहम्मद साजिद एवं कोषाध्यक्ष नरेश कुमार एवं उपाध्यक्ष नवनीत कुमार आर्य, विकास क्षेत्र अल्हैपुर से अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह एवं मंत्री दीपक कुमार विकास क्षेत्र अफजलगढ़ से अध्यक्ष जितेंद्र कुमार एवं मंत्री अरुण कुमार विकासखंड बुढ़नपुर से अध्यक्ष कुलदीप चौधरी एवं मंत्री रेहान अली विकासखंड आकू से अध्यक्ष पवन कुमार एवं मंत्री थम्मन सिंह, विकासखंड नूरपुर से यशवीर सिंह अध्यक्ष विकासखंड हलदौर से इंद्रवीर नागर अध्यक्ष के साथ-साथ कई अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!