Bijnor Express

बिजनौर में हुआ दर्दनाक हादसा डैम में डूबकर दो लड़को की हुईं मौत, दोस्त को बचाने के प्रयास में दूसरे लड़का भी डूबा

बिजनौर के अफजलगढ़ में नहाने गए दो छात्रों की तुमरिया डैम की नहर में डूबने से मौत हो गई लवप्रीत सिंह 16 वर्ष पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव बढ़ियोवाला जसपुर(उत्तराखंड) मारिया स्कूल का कक्षा 10 का छात्र था व लवजीत सिंह 17 वर्ष पुत्र स्व. निवासी गांव रानी नांगल थाना रेहड खालसा एकेडेमी रानी नांगल के कक्षा 10 के छात्र था

दोनों छात्र आपस में दोस्त थे लवप्रीत स्कूल से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने गया था। स्कूल से प्रवेश पत्र लेकर स्कूल की दो छात्राओं एवं पांच दोस्तों के साथ प्रातः 10 बजे घूमने और तुमरिया डैम में नहाने के लिए गए थे। डैम से निकल रही नहर में पांचों दोस्त नहाने लगे। दोनों छात्राएं किनारे पर बैठी रही। लवप्रीत सिंह गहरे गड्ढे में चला गया और डूबने लगा। दोस्त को डूबता देख उसे बचाने के लिए लवजीत सिंह भी आगे बढ़ गया।

वह तैरना में नहीं जानता था गहरे पानी में चले जाने के कारण वह भी डूब गया स्नान कर रहे दोस्त घबरा गए और उन्होंने भागकर पास ही स्थित एक दुकान स्वामी को घटना की जानकारी दी दुकानदार के पुत्र ने छात्रों को नहर से निकालने का प्रयास किया किंतु सफल नहीं हो सके

उसने ग्रामीणों को सूचना दी ग्रामीणों ने दोनों के शवों को बाहर निकाला। उस समय तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दुकान स्वामी ने घटना की जानकारी छात्रों के परिजनों को दी। परिजनों में कोहराम मच गया। और घटनास्थल की ओर दौड़ गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

बिजनौर में दर्दनाक हादसा, डैम में डूबकर दो लड़को की मौत।

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!